• droliasindur4@gmail.com
  • +91 9123080320

नवरात्र में पूजा सामग्री की खरीदारी शुरू

चाईबासा : शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तों ने पूजा सामग्री खरीदना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कपड़ा पट्टी के गोविंद राम खिरवाल की दुकान में काफी भीड़ थी। दुकान के मालिक गुड्डू खिरवाल ने बताया कि हमारी दुकान को 40 से 50 वर्ष हो गया है। दुकान में पूजा से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध है। लोग पंडित से पूरी लिस्ट बनवाकर लाते हैं तो उनको दूसरी जगह पूजा की सामग्री के लिए नहीं जाना पड़ता है।

ऐसे तो वर्ष भर पूजा की सामग्री की बिक्री होती है लेकिन शारदीय नवरात्र के समय दुकान में ज्यादा भीड़ रहती है। गुड्डू खिरवाल ने बताया कि हमारे यहां से झींकपानी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा, किरीबुरू, बड़बिल, जोड़ा, मझगांव, कुमारडुंगी सहित अन्य जगहों के लोग आकर पूजा सामग्री की खरीदारी करते हैं।

Give them a helping hand

SPECIAL ADVISORS
Quis autem vel eum iure repreh ende

+0123 (456) 7899

contact@example.com